CA बनने के लिए क्या पढ़े? | चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता, फीस, कितना समय लगता है

CA kaise bane: नमस्कार दोस्तों लैंड कैलकुलेटर डॉट नेट के एक और शानदार आर्टिकल पोस्ट में आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि CA बनने के लिए क्या पढ़े! इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के उपरांत आप एक प्रतिष्ठित और सम्मानजनक करियर के साथ ही अपना जीवन बेहतरीन बना सकते हैं | चार्टर्ड अकाउंटेंट बना उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प होगा, जो फाइनेंस और अकाउंटिंग विषय में विशेष रूचि रखते हैं |

वैसे हम आपको बताएंगे कि भारत में एक अधिकांश चार्टर्ड अकाउंट की मांग बनी रहती है | क्योंकि हर एक लेनदेन वाले कार्य अथवा व्यवसायों के लिए वित्तीय मामलों के लिए एक विशेष योग्य व्यक्ति की आवश्यकता होती है | अगर आप एक बार अपनी पूरी पढ़ाई कंप्लीट कर लेते हैं तो CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं |

CA kaise bane

चार्टर्ड अकाउंट बनने के बाद आप ऑडिट फॉर्म, वित्तीय सलाहकार कंपनियां, बैंकिंग सेक्टर, कॉरपोरेट हाउस, स्व-रोजगार (Self-employment) जैसे कार्यों को कर सकते हैं |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल में आपको ca बनने के लिए योग्यता और ca बनने की प्रक्रिया और चार्टर्ड अकाउंट बनने के लिए कोर्स और ca की पढ़ाई कैसे करें के साथ ही चार्टर्ड अकाउंट बनने के लिए कितना समय लगता है तथा इसमें आपको कितने फीस की रिक्वायरमेंट होगी यह सभी जानकारी आपको चरणबद्ध तरीके से देने जा रहे हैं |

Also Read:- How to Check Legal Disputes and Land Status on UP Bhulekh Portal 2025 – A Complete Guide

CA बनने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for CA)

अगर आप इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ रहे हैं तो आपका धन्यवाद अब हम नीचे बात करेंगे CA बनने के लिए योग्यता क्या होती हैं| जहां हम आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओं के साथ ही प्रक्रियाओं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा निर्धारित द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मापदंड की जानकारी नीचे निम्नलिखित जानकारी के साथ उपलब्ध करवा रहे हैं:

ca बनने की प्रक्रिया और योग्यता

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए अथवा एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 में कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को वरीयता दी जाती है लेकिन आर्ट और साइंस स्ट्रीम के भी छात्र चार्टर्ड अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं |

CA प्रवेश प्रक्रिया:

  • CA Foundation: 12वीं के बाद प्रवेश के लिए
  • CA Intermediate: ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट एंट्री
  • CA Final: इंटरमीडिएट के बाद आर्टिकलशिप पूरी करनी होगी
  • आयु सीमा: कोई आयु सीमा नहीं है।

Also Read:- GST Search by PAN And Name 2025 : Know Your जीएसटी नंबर By नाम और पैन कार्ड कैसे सर्च करें?

अन्य आवश्यकताएं:

  • एनालिटिकल स्किल्स
  • गणितीय और लेखा ज्ञान

CA कोर्स प्रक्रिया (Step-by-Step Process):

चरणविवरण
1.CA फाउंडेशन परीक्षा
2.इंटरमीडिएट परीक्षा (दो ग्रुप)
3.3 वर्ष की आर्टिकलशिप
4.CA फाइनल परीक्षा
5.ICAI में मेंबरशिप

अगर आप CA बनना चाहते हैं, तो आपको मेहनत और समर्पण के साथ इस प्रक्रिया का पालन करना होगा |

अब आपको यह स्पष्ट हो गया होगा कि चार्टर्ड अकाउंट बढ़ाने के लिए क्या योग होनी चाहिए इसके अलावा कौन से सब्जेक्ट में 12वीं कक्षा उत्तरी होने वाले छात्रों को वरीयता मिलती है यह भी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है ऐसे में नीचे हम चार्टर्ड अकाउंट बनने के संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी जरूरत की है |

Also Read:- IGRSUP 2025: उत्तर प्रदेश स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर प्रॉपर्टी पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें?

CA बनने की प्रक्रिया (Step-by-Step Process to Become CA)

एक सफल चार्टर्ड अकाउंट बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है चार्टर्ड अकाउंट बनने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा इसके अलावा इस प्रक्रिया को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा निर्धारित किया गया है | जिसकी निम्नलिखित जानकारी हमने नीचे उपलब्ध कराई गई जिसे समझने में आपको आसानी होगी:

Also Read:- Advanced Time Calculator: Time Duration Calculator से करें अपने काम और समय की सटीक गणना

CA फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Course)

  • पात्रता: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
  • पंजीकरण: 12वीं के बाद
  • परीक्षा: वर्ष में दो बार (मई और नवंबर)
  • विषय: लेखा, गणित, कानून और अर्थशास्त्र

CA इंटरमीडिएट कोर्स (CA Intermediate Course)

  • पात्रता: फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण या ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट एंट्री
  • समयावधि: 8 महीने का अध्ययन
  • परीक्षा: दो ग्रुप (ग्रुप I और ग्रुप II)
  • मुख्य विषय: अकाउंटिंग, कॉस्टिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग

आर्टिकलशिप (Articleship Training)

  • समयावधि: 3 वर्ष
  • पात्रता: इंटरमीडिएट दोनों ग्रुप पास
  • कार्य: प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस

CA फाइनल कोर्स (CA Final Course)

  • पात्रता: इंटरमीडिएट और आर्टिकलशिप पूरा करना
  • समयावधि: 6 महीने का अध्ययन
  • विषय: एडवांस अकाउंटिंग, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, प्रोफेशनल एथिक्स

ICAI में मेंबरशिप (ICAI Membership)

  • पात्रता: CA फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण
  • प्रक्रिया: ICAI से सदस्यता लेकर आधिकारिक रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना

Also Read:- UPFR Agristack Registration 2025: जानें Agristack Yojana 🌾आवेदन प्रक्रिया और लाभ

CA बनने के लिए आवश्यक विषय (Subjects to Study for CA)

नीचे CA बनने की पूरी प्रक्रिया को सरल तरीके से तालिका में दर्शाया गया है:

चरणविवरणपात्रतासमयावधि
1.CA फाउंडेशन12वीं उत्तीर्ण6 महीने
2.CA इंटरमीडिएटफाउंडेशन उत्तीर्ण8 महीने
3.आर्टिकलशिपइंटरमीडिएट उत्तीर्ण3 वर्ष
4.CA फाइनलआर्टिकलशिप पूरा6 महीने
5.ICAI में मेंबरशिपफाइनल पास

इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, आप एक प्रमाणित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन सकते हैं |

CA बनने के लिए आवश्यक विषय (Subjects Required to Become a CA)

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करना आवश्यक होता है, जो ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा निर्धारित किए गए हैं | CA कोर्स तीन स्तरों में बंटा होता है – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल। प्रत्येक स्तर पर विभिन्न विषयों का अध्ययन करना पड़ता है |

CA फाउंडेशन के विषय (Subjects in CA Foundation)

पेपरविषयअंक
1.प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग100
2.बिजनेस लॉ एंड बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस एंड रिपोर्टिंग100
3.बिजनेस मैथेमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और स्टैटिस्टिक्स100
4.बिजनेस इकोनॉमिक्स और बिजनेस एंड कमर्शियल नॉलेज100

Also Read:- Kaveri Online Services Portal 2.0: Complete information on property registration and land records in Karnataka

CA इंटरमीडिएट के विषय (Subjects in CA Intermediate)

ग्रुपपेपरविषयअंक
ग्रुप 11.एडवांस अकाउंटिंग100
2.कॉर्पोरेट एंड अदर लॉ100
3.कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग100
4.टैक्सेशन (डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स)100
ग्रुप 25.एडवांस अकाउंटिंग100
6.ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस100
7.फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड इकनॉमिक्स फॉर फाइनेंस100

CA फाइनल के विषय (Subjects in CA Final)

ग्रुपपेपरविषयअंक
ग्रुप 11.फाइनेंशियल रिपोर्टिंग100
2.स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट100
3.एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स100
4.कॉर्पोरेट एंड इकोनॉमिक लॉ100
ग्रुप 25.स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट एंड परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन100
6.डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन100
7.इनडायरेक्ट टैक्स लॉ100

इन सभी विषयों को अच्छी तरह से समझना और अध्ययन करना CA बनने के लिए आवश्यक होता है |

CA कोर्स की फीस और अवधि (CA Course Fees and Duration)

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) कोर्स की कुल अवधि और फीस इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा निर्धारित की जाती है | CA कोर्स को पूरा करने में लगभग 4 से 5 वर्ष लगते हैं, जिसमें तीन प्रमुख चरण शामिल होते हैं – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPCC), और फाइनल:

CA कोर्स की कुल अवधि (Total Duration of CA Course)

चरणअवधि
फाउंडेशन (CPT)6 महीने
इंटरमीडिएट (IPCC)8-10 महीने
आर्टिकलशिप3 वर्ष
फाइनल6-8 महीने
कुल अवधिलगभग 4-5 वर्ष

CA कोर्स की फीस (CA Course Fees)

चरणपंजीकरण फीसपरीक्षा फीसकुल फीस
फाउंडेशन (CPT)₹9,000₹1,500₹10,500
इंटरमीडिएट (IPCC) – सिंगल ग्रुप₹11,000₹2,700₹13,700
इंटरमीडिएट (IPCC) – दोनों ग्रुप₹20,000₹3,500₹23,500
आर्टिकलशिप फीस₹2,000₹2,000
फाइनल₹22,000₹3,300₹25,300
आईसीएआई मेंबरशिप फीस₹6,000₹6,000
कुल फीस (अनुमानित)₹60,000 – ₹80,000

नोट: फीस ICAI के अपडेट्स के अनुसार समय-समय पर बदल सकती है।

CA कोर्स में फीस और अवधि को ध्यान में रखते हुए, इच्छुक उम्मीदवारों को उचित योजना और समय प्रबंधन के साथ इस प्रतिष्ठित पेशे की तैयारी करनी चाहिए |

CA Kaise Bane: FAQ

CA बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

12वीं कक्षा (किसी भी स्ट्रीम) पास होना अनिवार्य है | वाणिज्य (Commerce) स्ट्रीम के छात्रों को प्राथमिकता मिल सकती है |

क्या 12वीं के बाद सीधे CA कोर्स कर सकते हैं?

हाँ, 12वीं पास करने के बाद आप CA फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं |

ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए कोई विशेष छूट है?

हाँ, कॉमर्स में 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन करने वाले छात्र सीधे CA इंटरमीडिएट (IPCC) में प्रवेश ले सकते हैं |

क्या CA कोर्स की फीस ज्यादा होती है?

CA कोर्स की कुल फीस लगभग ₹60,000 से ₹80,000 के बीच होती है, जो अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में किफायती है |

CA कोर्स की कुल अवधि कितनी होती है?

CA बनने में लगभग 4 से 5 वर्ष का समय लगता है, जो परीक्षा उत्तीर्ण करने और आर्टिकलशिप के समय पर निर्भर करता है |

CA कोर्स की परीक्षा कब होती है?

परीक्षा साल में दो बार – मई और नवंबर में आयोजित की जाती है |

आर्टिकलशिप क्या होती है और यह कितनी अवधि की होती है?

आर्टिकलशिप एक प्रकार की 3 साल की अनिवार्य ट्रेनिंग है, जिसमें छात्रों को रियल-लाइफ अकाउंटिंग और ऑडिटिंग का अनुभव मिलता है |

CA करने के बाद करियर के क्या अवसर हैं?

आप ऑडिटिंग, टैक्स कंसल्टिंग, फाइनेंस मैनेजमेंट, बैंकिंग, सरकारी नौकरियों और निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर काम कर सकते हैं |

Amarjeet Bhai

अमरजीत कुमार गुप्ता एक अनुभवी लेखक, SEO विशेषज्ञ और यूट्यूबर हैं। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अमरजीत ने हिंदी और एजुकेशन विषय में स्नातक किया है। उन्हें वर्डप्रेस और SEO का 7 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने thelallantop, MagicBricks जैसे बड़े प्लेटफार्मों पर लेखन किया है। वे Target is Possible, linkedin और LandCalculator.net यूट्यूब चैनलों का संचालन भी करते हैं, जहां वे भूमि कैलकुलेशन और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं।

Website

Leave a Comment